Saturday 7 November 2015

तेरी यादों के सिलसिले!

तुझे पाने की जुस्तजू में 
तेरा एहसास लिए
रोज लड़ता हूं मैं
तन्हाइयों से अपनी,
चाहत की रहगुजर पर
अक्सर दे जाते हैं
ग़म की सौगात
और हवा मेरे जख्मों को,
कितने संगदिल हैँ
यह
तेरी यादों के सिलसिले!



__आबिद अली मंसूरी

Views: 93

Sunday 21 June 2015

बिन तेरे// आबिद अली मंसूरी!

कितने तल्ख हैँ लम्हे
तेरे प्यार के वगैर
यह ग़म की आंधियां
यह तीरगी के साये
जैसे कोई ख़लिश
हो हवाओँ मेँ..
डसती हैँ मुझको पल-पल
पुरवाइयां
तेरी यादोँ की
बे रंग सी लगती है
ज़िंदगी अब तो
कुछ भी तो नहीँ जैसे
इन फिज़ाओँ मेँ...बिन तेरे!


__आबिद अली मंसूरी

अक्स तेरा..// आबिद अली मंसूरी!


क्या मैं.. आकाश नहीं छू सकती?




तेरे इन्तेज़ार का मौसम!

सजी हैँ ख़्वाब बनकर
जुगनुओँ की तरह
मासूम हसरतेँ दिल की
हिज़्र की पलकोँ पर...

यह टीसती हवायेँ
यह लम्होँ की तल्खियां
मचलने लगी है
हर तमन्ना
वक्त की आगोश मेँ..
मुन्तज़िर है आज भी दिल
किसी मख़्सूस सी
आहट के लिए..

यह मंज़र यह फ़िज़ायेँ
यह प्यार का मौसम
कितना है हसीँ
तेरे इन्तेज़ार का मौसम..!
*******************************


                                         ___आबिद अली मंसूरी
Tags: नज़्म

Saturday 7 March 2015

मंथन क्विज का परिणाम!

फीडबैक

मंथन क्विज का परिणाम

इस प्रतियोगिता द्वारा डॉयचे वेले हिन्दी की ओर से आपको दिया गया था सैमसंग क्रोमबुक जीतने का मौका.
Manthan
मंथन क्विज के विजेताओं के नाम घोषित करने का समय आ गया है. प्रतियोगिता में आपकी हिस्सेदारी और इसे अपने साथियों के साथ बांटने के लिए भी आप सब का धन्यवाद. विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-
अनिल द्विवेदी
मितुल कंसल
पृथ्वीराज पुरकायस्थ
आबिद अली मंसूरी
मधु सिंह
विजेताओं को डॉयचे वेले परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई!